चित्रकूट में मूसलाधार बारिश का कहर: जनजीवन अस्त-व्यस्त
रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज़
चित्रकूट - जिले में बीते कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसलें भी डूबने की कगार पर हैं।बरदहा, सकरौहा, चमरौहां समेत कई गांवों में हालात गंभीर हैं। वहीं, बरदहा नदी समेत अन्य छोटी-बड़ी नदियां भी उफान पर हैं, जिससे बाढ़ की आशंका लगातार बनी हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस राहत या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द राहत शिविर और बचाव कार्यों की व्यवस्था की जाए, ताकि स्थिति और ज्यादा भयावह न हो।