जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता एटा 🙏
तिब्बत मेले का भव्य शुभारंभ, सर्दियों के कपड़ों की चमक से गुलज़ार हुआ मेला परिसर
शहर में शीतकाल की शुरुआत के साथ ही लोगों की खरीदारी का उत्सव भी शुरू हो गया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के तहसील सदर के समीप शुक्रवार को तिब्बत मेले का भव्य शुभारंभ किया गया। यह मेला आगामी 25 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देशभर से आए तिब्बती व्यापारी शीतकालीन कपड़ों की विशाल वैरायटी लेकर पहुंचे हैं।मेले का शुभारंभ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं सेठ चंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शुभारंभ के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान तिब्बत मेले के आयोजक प्रधान व दोर्जे, मुरया, धावा, छेरिंग एवं मिगमर ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और मेले के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।आयोजकों ने बताया कि मेले में इस बार शीतकालीन कपड़ों, स्वेटर, जैकेट, कंबल, जूते और हस्तनिर्मित वस्तुओं की नई-नई वैरायटी लाई गई है। सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं।मेले के शुभारंभ के साथ ही नगरवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। महिलाएं और युवतियां जहां सर्दियों की खरीदारी के लिए स्टॉलों पर भीड़ लगाए रहीं, वहीं बच्चों के लिए झूले और खानपान के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि तिब्बत मेला हर वर्ष सर्दियों में लगने वाला प्रमुख आकर्षण है, जहां एक ही स्थान पर गर्म कपड़ों की विविधता और परंपरागत तिब्बती हस्तकला देखने को मिलती है।मेले के आयोजकों ने बताया कि यह मेला प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।इस अवसर पर टीएसआई अनिल वर्मा, सूर्यकांत मिश्रा, हेमंत पांडे, महेश वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


