Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मुंगेली/छत्तीसगढ़: भाजपा नेता के ऊपर लगा छेड़छाड़ का आरोप।

संवाददाता: त्रिलोक कोशले,8359900249


भाजपा नेता के ऊपर लगा छेड़छाड़ का आरोप 

 पामगढ़ से पेन्ड्रीतलाब नहाने आइ महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप 

  आप को बता दें कि कुछ सालों से मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पेन्ड्रीतलाब बी, का एक तलाब जो आस्था का केंद्र तलाब हैं जिसे लोगों का कहना है कि इस तलाब में तीन बार नहाने से कइ प्रकार के बिमारीया दुर हों जाता है कहकर लोगों का कहना है वहीं तलाब के बारे में सुनकर पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा से नहाने आइ थीं 


पिडित महिला का कहना है कि 

 मुंगेली जिला के थाना लालपुर अंतर्गत ग्राम पेन्ड्रीतालाब स्नान करने आई थी। पूर्व में भी दो बार और आ चुकी थी। पिछले बार 18 दिन पूर्व में नहाने आई थी तो तालाब में नहाने के दौरान गिर गई थी तो कमर में चोट आयी थी। तब वहीं के ग्रामीण से पूछी कि अस्पताल कहां है, तब उसने बताया कि पास में खपरीडीह ग्राम है वहां रोहित साहू नाम का डाक्टर है, तब उसके पास इलाज कराने गई और इलाज कराकर वापस अपने गांव चली गई थी। डा० रोहित साहू के द्वारा कहा गया था कि और जब भी आओगी तो आना और दिखना होगा। तब मैं उस समय नहीं जानती थी कि वो मेरे उपर गलत नियत रखता है मैं उसके मंशा को समझ नहीं पाई थी। आज जब मैं फिर से पेन्ड्रीतालाब नहाने आई थी तो मैं उसके पास गई मैं इसलिये गई कि उसके द्वारा कहा गया था कि जब भी आओगी आना पड़ेगा और बताना होगा कि तबीयत कैसी है। इसी कारन से मैं आज पुनः उसके पास गई तो उसके द्वारा मेरे को जांच करने के बहाने से मेरे को पर्दे वाले रूम में ले जाकर हाथ पकड़कर मेरे प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से छूने लगा और डा० के द्वारा कहा गया कि मेरे पत्नि पागल है तुम मेरे से मिलने आया करो मैं तुमको पैसा भी दूंगा, ऐसे कहते हुये मेरे हाथ को जोर से पकड़ा हुआ था। तब मैं डरकर अपने साथी को चिल्लाई तो मेरे साथी को देखते ही हाथ छोड़ा जिससे मैं अपने साथी के सामने ही गिर गई घटना को मेरे साथी देखी और डा० रोहित साहू को कही कि तुम मेरे साथी के साथ ये अश्लील हरकत क्यो कर रहे हो। तब डा० रोहित साहू के द्वारा बोला गया कि आप लोग मुझे माफ कर दो गलती हो गई।


तब मैं पुनः बोली कि किसी कि इज्जत के साथ छेड़खानी करना आपकी धंधा है क्या हर मरीज के साथ ऐसी करते हो। मैं आपके गलत कार्य को सबको बताउंगी तो वहीं मेरी आवाज सुनकर आया लड़का जो डा० रोहित साहू को बड़े पापा कह रहा था। वह लड़का हमें गाली गलौच और धमकी देने लगा कि तुमको जहां जाना है जाओ, कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता और पुलिस भी हमारा कुछ नहीं कर सकता है कहीं भी जाओ तुम लोगों का सुनने वाला नहीं  

जो कि सही साबित हो रहा है वहीं लिखित शिकायत दिनांक 25/11/2024 को ल थाना लालपुर को देने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं वहीं मिली जानकारी के अनुसार डा, रोहित साहू अपने आप को भाजपा के कार्यकर्ता कहते हैं और बड़े नेताओं के साथ पकड़ होने के कारण नहीं हो रहा है कानूनी कार्रवाई जिसके चलते पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं किया जा रहा है आरोपी भाजपा नेता रोहित साहू के ऊपर कारवाई करने पर झुट रहा है पसिना

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe