महाराष्ट्र सरकार ने ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया
ब्यूरो रिपोर्ट
महाराष्ट्र सरकार ने ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 11 जुलाई को विधानसभा में बताया कि राज्य भर के धार्मिक स्थलों से कुल 3,367 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इनमें से 1,608 लाउडस्पीकर अकेले मुंबई से हटाए गए. फडणवीस ने कहा कि यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से की गई है. जिससे कोई धार्मिक या सांप्रदायिक विवाद नहीं हुआ है.महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें लंबे समय से सामने आ रही थीं. सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का उपयोग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बैन है. दिन में अधिकतम 55 डेसिबल और रात में 45 डेसिबल की सीमा तय की गई है.