अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने की नितिन गडकरी से भेंट कांकेर-महाराष्ट्र सीमा सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की माँग।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम उसेंडी के नेतृत्व में परलकोट क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर में महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस भेंट के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपकर कांकेर जिले की दो प्रमुख सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नत (अपग्रेड) करने की ज़ोरदार माँग की है।प्रमुख माँगे और उनका महत्व
प्रतिनिधिमंडल ने निम्नलिखित सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की माँग की है:
राज्य मार्ग क्रमांक 6 कांकेर से भानुप्रतापपुर तक
राज्य मार्ग क्रमांक 25 केंवटी से पीवी 109 तक (इरपानार से आगे महाराष्ट्र सीमा को जोड़ने वाली)
केंद्रीय मंत्री को बताया गया कि अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र आदिवासी एवं बंग बंधु बाहुल्य है और वर्षों से नक्सल प्रभावित रहा है। अब यह क्षेत्र नक्सल समस्या से मुक्त हो रहा है, इसलिए तेज़ गति से विकास के लिए आवागमन के साधनों का विकास अत्यंत आवश्यक है।
वर्तमान में यह मार्ग बेहद जर्जर स्थिति में है, और बारिश के कारण कई जगह सड़क में कटाव हो गया है, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। इन मार्गों के राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नत होने से इस क्षेत्र के करीब 300 गांवों के ग्रामीण आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोज़गार के लिए बेहतर ढंग से आश्रित हो सकेंगे।
विधायक उसेंडी ने बताया कि यह माँग पूरी होने पर यह मार्ग न केवल कांकेर जिले बल्कि ओड़िसा और महाराष्ट्र राज्यों के लिए भी एक बेहतर विकल्प साबित होगा।
विधायक विक्रम उसेंडी ने नईदुनिया से चर्चा में बताया कि यह क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित माँग है। उन्होंने कहा, "यदि यह माँग पूरी होती है, तो यह निश्चित ही कांकेर जिले और प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।"
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता
केंद्रीय मंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में ये प्रमुख नेता मोनिका साहा,दीपांकर राय,
सुनीता मंडल, शिवानंद मंडल
अजय हालदार,
मिडिया प्रभारी परलकोट पत्रकार संघ पखांजूर प्रदीप कुमार विश्वास, अजय बाछाड़,श्यामल मंडल, दीपांकर दत्ता, देवजीत हालदार, निवास मिस्त्री, कमल वैध सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे
