चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
खेत देखने जाते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्ध की मौत।
मल्लावां हरदोई, थाना अंतर्गत ग्राम मोहबतपुर के निवासी रूकमंगल सिंह पुत्र राजाराम उम्र 65 वर्ष अपने घर से खेत देखने के लिए गए थे। वह करीब 10:00 बजे वापस लौट रहे थे गढ़ी ग्राम जाने वाली सड़क की मोड़ पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर दिव्यांशु चंद्रा ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार बाइक सवार घटनास्थल पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपनेअंडर मे ले लिया है । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।