*_जिलाधिकारी का बड़ा एक्शन - अनुपस्थित अधिकारियों पर चला सख्ती का चाबुक…_*
*ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज़*
*चित्रकूट -* संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ड्यूटी से नदारद अधिकारियों पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी. एन. ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। DPRO, जिला आबकारी अधिकारी, CVO सहित कुल 11 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई कर्वी तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए की गई है। जिलाधिकारी की इस सख्ती से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और भविष्य में समाधान दिवस में उपस्थिति को लेकर चेतावनी का स्पष्ट संकेत भी दे दिया गया है। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि *"जनसमस्याओं के समाधान के लिए आयोजित कार्यक्रमों में अधिकारियों की गैरहाजिरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"* सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अगली बार अनुपस्थिति की स्थिति में और भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।