लोकेशन = पठा , लवकुशनगर मध्य प्रदेश !
संवाददाता = अशोक राजपूत, TTN -24 News
9575156463
मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार, राजनगर बिधायक के नेतृत्व मे, पठा स्कूल के प्रेन्सपल द्वारा छात्रों को बितरित की गईं साईकिले !
म. प्र. के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के आदेशानुसार , एवं बिजावर 50बिधानसभा के बिधायक अरविन्द पटेरिया के नेतृत्व मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय पठा के प्रेन्सपल H. C. अहिरवार द्वारा , पठा स्कूल मे 9th क्लास के बच्चियों को साईकिलें बितरित की गईं ! बच्चीयां बहुत ख़ुश थीं क्योंकि 2 से 3 किलोमीटर आने जाने मे दिक्क़तो का सामना करना पड़ता था !
अब स्कूल आने जाने मे बच्चियों को दिक्क़तो का सामना नहीं करना पड़ेगा !
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता एवं पदाधिगड़ शिवराम, संतोष,छबीलाल राजपूत मौजूद रहे !
वाईट = शा. उच्च. माध्यमिक बिद्यालय पठा के प्रेन्सपल
H. C. Ahirwar