सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में धर्म परिवर्तन का आरोप निकला झूठा
रिपोर्ट हैदर खान
पीलीभीत उत्तरप्रदेश
सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में धर्म परिवर्तन का आरोप निकला झूठाः शिकायतकर्ता महिला ने हाईकोर्ट से लिया 11 जुलाई 2025 में फैसला, शिकायतकर्ता ने किया था पूरे मामले में पुलिस को गुमराह, आखिर ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कियूं नहीं करती कार्रवाई।सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें उसने गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन उसका व उसके परिवार का धर्मांतरण कराना चाहते हैं, शिकायती पत्र में महिला ने लिखा था कि वह अपनी नाबालिक लड़की के साथ अपने घर पर थी तभी गांव के ही सतनाम सिंह बलवंत सिंह अर्जुन सिंह पुत्रगण चरण सिंह अर्जुन सिंह वर्तमान में पादरी मलकीत सिंह सुरजीत सिंह पुत्रगण सम्मत सिंह सुमित्रा और पत्नी बलवंत सिंह बलवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह मलकीत सिंह पुत्र सोहन सिंह सुबह 10:30 बजे लगभग एक राय होकर प्रार्थिनी के पति को 2 लाख रुपए देने एवं मकान बनवाने का लालच देकर सिख से ईसाई धर्म में जबरदस्ती स्वीकार कराकर ईसाई बनाना चाहते हैं।
इस धर्मांतरण के पूरे मामले में शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध बताते हुए पुलिस पर भी इल्ज़ाम लगाया था और धर्मांतरण के इस मामले ने बहुत ही तूल पकड़ा था कई कई बार गांव में जांच टीमों ने जाकर सर्वे किया था।
अब इसी शिकायतकर्ता महिला ने 11 जुलाई 2025 को आपसी फैसला ले लिया और एक शपथपत्र पुलिस अधीक्षक महोदय को देते हुए शपथ पत्र में लिखा कि "मेरे द्वारा सतनाम सिंह आदि के खिलाफ दिनांक-13.05.2025 को एक एफ.आई.आर जिसकी संख्या 44/25 थाना हजारा जिला पीलीभीत मे पंजीकृत करवाई गयी थी जिसमें मैंने यह एक एफ.आई.आर कुछ लागों के दबाव व बहकावे में आकर दर्ज करवाई थी जो कि पूर्ण रूप से सही व सत्य नहीं है और सतनाम सिंह आदि किसी गलत नियत से मेरे घर पर नहीं आये थे जिसमें उनका कोई स्वार्थ निहित नहीं था और अब मैं एक एफ.आई.आर संख्या 44/25 अपनी इच्छा से जिसमें किसी का दबाव नहीं है और ना ही किसी लालच के अन्तर्गत वापस लेना चाहती हूं बल्कि अपनी इच्छा से उक्त एफ.आई.आर निरस्त कराना चाहती हूँ। शिकायतकर्ता महिला ने आगे लिखवाया है कि मैं पढ़ी लिखी बिल्कुल नही हूँ और कुछ लोग जिनका नाम राजप्रीत आदि है जो ग्रामपंचायत बैल्हा पीलीभीत के निवासी हैं ने मेरा अंगूठा सफेद कागज पर लगवाकर मुझसे उक्त एफ०आई०आर० पंजीकृत करवाई थी।
_शप्राप्त सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है और उक्त शिकायतकर्ता महिला ने भी बताया कि बैल्हा निवासी राजप्रीत s/o जसवंत, सुमित्रा कौर d/o जसवंत निवासी ग्राम बैल्हा थाना हज़ारा पीलीभीत तथा मंजीत कौर w/o गंगा सिंह निवासी सिंघाड़ा उर्फ टमाटर गंज थाना हज़ारा यह तीनों लोग गैंग बनाकर एक यूट्यूब चैनल RSK News India Tv के नाम से चलाते हैं। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष है और नाम न छापने की बात पर दबी जुबान से लोगों का कहना है कि यह लोग वगैर एविडेंस के झूठी खबरों का प्रचार प्रसार करते हैं और पुलिस व समाज को गुमराह करते हैं। ऐसे लोगों पर आखिर पुलिस कार्रवाई कियूं नहीं करती है ? आखिर ऐसे लोग समाज को कब तक गुमराह करते रहेंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना चाहिए।