जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लिए श्रमिकों का पंजीयन
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कैस्त में जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लिए सैकड़ा भर से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराया गया।श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अंतर्गत 40 प्रकार के श्रमिकों को उनके हितार्थ संचालित योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु सैकड़ा भर से अधिक श्रमिकों का पंजीयन किया गया। गरीब श्रमिको को उनकी बेटियों के शादी विवाह हेतु तथा दुर्घटना बीमा लाभ हेतु आर्थिक सहायता का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में भी इस तरह के शिविर लगाकर श्रमिकों के पंजीयन कराए जा रहे हैं।
इस दौरान श्रम विभाग की ओर से फैजल, विपिन व समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य उपस्थित रहे। जन सेवा श्रमिक स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष मन्नालाल माहौर व सचिव सुरेंद्र सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया।
फोटो: श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी देते तथा श्रमिकों के पंजीयन करवाते श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय।