Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के “पदग्रहण एवं संकल्प समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई

 फर्रुखाबाद में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के “पदग्रहण एवं संकल्प समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई 


रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 

9452755077

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के “पदग्रहण एवं संकल्प समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल l लुईस खुर्शीद 


फर्रुखाबाद :कायमगंज में डॉ जाकिर हुसैन महल पिटौरा , जिला कांग्रेस नवनियुक्त कार्यकारिणी पदग्रहण एवं संकल्प समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद मौजूद रही l 


 फर्रुखाबाद में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के “पदग्रहण एवं संकल्प समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई l

पूर्व विधायका लुईस खुर्शीद ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। जिला कार्यकारिणी के गठित होते ही संगठन सृजन अभियान का पहला चरण पूर्ण हो चुका है।


जिला कांग्रेस कमेटी, फर्रुखाबाद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर हम अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कुशल नेतृत्व में, जननायक राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय के सिद्धान्तों को समाहित करते हुए एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूर्ण करते हुए हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी पदाधिकारियों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाकर यह संकल्प दिलाया जायेगा कि आज भाजपा शासनकाल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है, संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धान्तों को अपनाकर ही हम लडें़गे।


इस कार्यक्रम में हम जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करेंगे, उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे और उनके अनुभवों का लाभ लेते हुए जमीन पर एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे। 

प्रदेश सचिव अर्चना राठौर ने कहा कि हम संकल्पित हैं हम बूथ स्तर तक कमेटियां गठित कर एक मजबूत और जमीनी संगठन का निर्माण करेंगे। आने वाले पंचायत चुनाव में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। और कहां 2027 में फर्रुखाबाद में पांचो विधानसभा में मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा l जो पार्टी का निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा l 


 जिला संयोजक प्रकाश प्रधान ,मनीष द्विवेदी फ्रंटल जिला कोडीनेटर, यशपाल शहर कोडीनेटर, सलमान इम्तियाज शहर फ्रंटल कोडीनेटर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शकुंतला देवी जिला अध्यक्ष ने की एवं सभी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला अंगवस्त्र एवं कार्ड दे कर सम्मानित किया और शपथ ग्रहण करवा कर सभी को पार्टी को मजबूत करने के लिए दिशा निदेश दिया और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्वल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम सैकड़ो लोग उपस्थित रहे । संचालन अर्चना राठौर ने किया l इस मौके पर नि.वर्तमान प्रदेश सचिव अर्चना राठौर, ऊषा दुबे,उजैर ,मनोज गंगवार ,मृत्युंजय शर्मा ,पुन्नी शुक्ला,वसीम मिर्ज़ा,आसिफ ,मोबीन अंसारी ,हिलाल शफीकी, अनवर सादात,मुस्तकीम खान ,हाजी वसीम जमा खान ,एजाज़ खान,संदीप राजपूत जीशान कुरैशी,सद्दाम खान,धर्मेंद्र शाक्य,आफताब खान,मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe