पेशाब करने को रोका तो जमकर की मारपीट चार पर मुकदमा दर्ज।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावा हरदोई कोतवाली मल्लावां मोहल्ला कटरा गंगा रामपुर में पेशाब करने पर रोके जाने से दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट मारपीट में पति-पत्नी एवं सास सहित तीन लोग हुए घायल पीड़ित पक्ष ने 112 नंबर पुलिस बुलाकर शिकायत दर्ज कराईजानकारी के अनुसार कस्बा मल्लावां कटरा गंगा रामपुर निवासिनी पूनम देवी पत्नी सुनील कुमार रैदास ने थाना मल्लावा में प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि दिनांक 6 7.25 समय लगभग रात्रि 10:00 बजे बिजली चली जाने के कारण अधिक गर्मी को देखते हुए मैंने अपना दरवाजा खोला बाहर निकले तो देखा कि मेरे दरवाजे के सामने गुरु कनौजिया पेशाब कर रहे थे पीड़िता ने पेशाब करने से मना किया तो गुरु कनौजिया पुत्र अज्ञात कपिल सूरज एवं सुनीता पत्नी गुरु
कनौजिया घर के अंदर घुसकर मुझे एवं मेरे पति सुनील कुमार सास रामदुलारी को लात घुसा एवं डंडों से मारने पीटने लगे जिससे मेरे पति सुनील कुमार के सर में छोटे आई सास के भी छोटे आई हैं पीड़िता ने 112 नंबर पुलिस बुलाकर सूचना दी मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची एंबुलेंस से पीड़िता अस्पताल लाई पुलिस ने मेडिकल करवा कर चार लोगों के ऊपर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की।