स्थायी बस अड्डा न होने से राहगीरों को भारी परेशानी, सड़क पर दिनभर गाड़ियों का जमावड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज
चित्रकूट/मानिकपुर : मानिकपुर कस्बे में स्थायी बस अड्डा न होने से राहगीरों, स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे बसों व अन्य यात्री वाहनों के खड़े रहने से पूरे दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से बस स्टैंड की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कस्बे के मुख्य मार्ग पर ही यात्री बसें रुकती हैं, जिससे राहगीरों को सड़क पार करना जोखिम भरा हो जाता है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे ज्यादा कठिनाई होती है।
स्थानीय निवासी ने बताया कि : "बस स्टैंड न होने से सड़क पर हमेशा अव्यवस्था रहती है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं खुली।"
व्यापारी संघ का कहना है कि : "स्थायी बस अड्डे के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि कस्बे में व्यवस्थित परिवहन भी सुनिश्चित हो सकेगा।"
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी और परिवहन विभाग से मांग की है कि मानिकपुर में शीघ्र स्थायी बस अड्डा बनाया जाए ताकि आवागमन में सुविधा हो और जाम से राहत मिले।