लोकेशन => ग्राम पंचायत दौनी,
भितरिया
संवाददाता => अशोक राजपूत
TTN -24 News
9575156463
हेडलाइंस => श्री राम जानकी मंदिर की रास्ता एवं गेट लगाने पर बिवाद ! भूमि स्वामी ने रास्ता देने से किया इनकार ! ग्रामवासी आक्रोसित !
एंकर => जिला छतरपुर म. प्र. लवकुशनगर जनपद के ग्राम भितरिया गाँव मे "श्री राम जानकी मंदिर "की रास्ता न देने से भूमि स्वामी एवं ग्रामवासियो के बीच हुई कहाँ सुनी !
ग्रामवासियो ने गेट हटाने को कहा तो भूमिस्वामी अखलेश, जगदीश, राममिलन यादव ने अपनी खुद की जमीन से रास्ता देने एवं गेट हटाने से इनकार कर दिया !
जिस रास्ते पर बिवाद हो रहा है वह रास्ता "मंदिर " के पीछे से जाता है जो भूमिस्वामी लोगों के नाम है ! जबकि मेन रास्ता "मंदिर " के सामने से यथावत पहले से मौजूद है !
ग्रामवासियो ने तहसील लवकुशनगर मे गेट हटाने का ज्ञापन दिया , तहसीलदार लवकुशनगर ने आदेश करते हुये लेखपाल हल्का न. 10 उमाकांत पटेल को भितरिया गाँव जांच हेतु भेजा , लेखपाल ने जांच करने के बाद बताया की ग्रामवासियों का कहना है कि भूमिस्वामी के पूर्वज मंदिर के पीछे से रास्ता दे गये थे अब मंदिर के पीछे वाली जमीन जो भूमिस्वामी लोगों के नाम है उन्होंने रास्ता देने से एवं गेट जो लगाया है वह हटाने से मना कर दिया है !
इसी बात पर भूमिस्वामी लोगों एवं ग्रामवासियो के बीच बिवाद उतपन्न हो रहा है !
अब देखते है प्रशासन किसको न्याय देती है !
वाईट => [1] हल्का न. 10 लेखपाल, उमाकांत पटेल
[2] जगदीश, अखलेश पिता स्व. बाबूलाल यादव भितरिया
[3] ग्रामवासी, ग्राम भितरिया !