ब्यूरो रिपोर्ट
*ब्रेकिंग/प्रतापगढ़*
जरियारी गोलीकांड मामले मे आरोपी हुआ क्लीन बोल्ड।*एसपी डॉ अनिल कुमार का सख्त एक्शन जारी।*
रानीगंज पुलिस स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में जरियारी गोलीकांड के आरोपी इंजमामुल के पैर में लगी गोली, तमंचा कारतूस पुलिस ने किया बरामद।
बीते दिनों जरियारी गांव में भूमि विवाद में महिला को दबंगों ने मारी थी जमीनी विवाद में गोली।
*पट्टी से लेकर रानीगंज के जरियारी की घटना को लेकर सख्त एसपी डॉ अनिल कुमार।*
अपराध करने वालों को ठिकाने लगा रही एसपी डॉ अनिल कुमार की पुलिस।
रानीगंज कोतवाल अर्जुन सिंह व स्वाट टीम प्रभारी दिनेश सिंह की टीम ने की कार्रवाई।
रानीगंज इलाके में हुई मुठभेड़।