प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर में चोरों ने कमरों की कुंडी काटकर सामान चुरा ले गए।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावा हरदोई मल्लावां विकास खण्ड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शुक्ला पुर में बीती रात चोरो ने 6 कमरों के कुंडी काटकर कमरों में रखा सामान चोरी कर ले गए सुबह जब विद्यालय खोलने आए टीचरों ने देखा तो सारे कमरों के कुंडी कटी हुई थी कुंडी कटी देखकर पंचायत अध्यक्ष को सूचना दिया गया मौके पर पहुंचे प्रधान ने पुलिस को बुलाया और पुलिस ने घटना की जांच बारीकी से की वही अध्यापिका किरण देवी ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि बिगत 3 वर्षों से बराबर सावन मास में ही विद्यालय में चोरी हो रही है जिसमें पुलिस द्वारा आज तक चोरो को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है ऐसी स्थिति में विद्यालय परिवार कुंठित है
चोरी किए गए सामान में एक साउंड चार सीलिंग पंखा दो बोरी चावल 50 बच्चों की भोजन करने वाली थाली एक लैपटॉप चार्जर बैग भगोना कुकर वेट मशीन किचन में रखा सामान सहित चोरों ने पार कर दिया अध्यापिका ने आरोप लगाया कि इसी तरह से तीनों बार चोरों ने ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर ले गए है परंतु अभी तक चोर पकड़े नहीं गए हैं इसीलिए चोरों के हौसले बुलंद है।
चोरी किए गए सामान में एक साउंड चार सीलिंग पंखा दो बोरी चावल 50 बच्चों की भोजन करने वाली थाली एक लैपटॉप चार्जर बैग भगोना कुकर वेट मशीन किचन में रखा सामान सहित चोरों ने पार कर दिया अध्यापिका ने आरोप लगाया कि इसी तरह से तीनों बार चोरों ने ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर ले गए है परंतु अभी तक चोर पकड़े नहीं गए हैं इसीलिए चोरों के हौसले बुलंद है।