Type Here to Get Search Results !
BREAKING

रामागुंडम: स्कूल कॉम्पोज़िट साइंस लैब का उद्घाटन और श्री चैतन्य हाई स्कूल, एनटीपीसी पीटीएस, ज्योति नगर, रामागुंडम में इन्वेस्टिचर सेरेमनी - 28 जुलाई 2025

 नल्लापु.तिरूपति, 

ब्यूरो चीफ तेलंगाना.

सेल नंबर:-9701617770,

Date:28-07-2025.

लोकेशन:- रामागुंडम एनटीपीसी .

कार्यक्रम: स्कूल कॉम्पोज़िट साइंस लैब का उद्घाटन और श्री चैतन्य हाई स्कूल, एनटीपीसी पीटीएस, ज्योति नगर, रामागुंडम में इन्वेस्टिचर सेरेमनी - 28 जुलाई 2025


श्री चैतन्य हाई स्कूल, एनटीपीसी, रामागुंडम ने 28 जुलाई 2025 को दो गौरवशाली कार्यक्रमों — स्कूल कॉम्पोज़िट साइंस लैब का उद्घाटन एवं इन्वेस्टिचर सेरेमनी — का भव्य आयोजन किया। इन्वेस्टिचर सेरेमनी के अंतर्गत नवगठित छात्र मंत्रिमंडल को दायित्व और जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। नव निर्वाचित छात्र नेता गर्व से शपथ लेते हुए अपने नेतृत्व का आरंभ करते हैं।

इन दोनों कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि श्री चंदन कुमार सामंता, कार्यकारी निदेशक (अनुसंधान एवं प्रशिक्षण), एनटीपीसी लिमिटेड, रामागुंडम थे। उन्होंने श्री चैतन्य हाई स्कूल को उनकी नई साइंस लैब के लिए बधाई दी। उनकी उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को विशेष बना दिया और उनके प्रेरणादायक शब्दों ने वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि नेतृत्व गुणों को बचपन से ही आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने छात्र परिषद में कर्तव्य और सम्मान की भावना को विकसित करने के महत्व पर भी बल दिया और नव निर्वाचित छात्र नेताओं को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी।


श्री प्रवीण के चौधरी, उप महाप्रबंधक (प्रभारी) मुख्यालय मानव संसाधन, श्री एसए राजू, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ, रामागुंडम, और टीएडी, एचआर तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अन्य अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री चैतन्य हाई स्कूल, एनटीपीसी, रामागुंडम की टीम द्वारा, प्राचार्य श्री एन. उदय कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य ने ईडी सर, एचआर टीम, टीएडी (सिविल व इलेक्ट्रिकल) को स्कूल के निरंतर विकास में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। पूरे विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe