Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: जौनपुर में सांसदों की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न

 *जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद*


 *जौनपुर में सांसदों की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न*


*विद्युतीकरण, ट्रांसफार्मर की मरम्मत, स्मार्ट मीटर सहित कई मुद्दों पर हुई गहन समीक्षा*

रिपोर्ट हुबलाल यादव (जौनपुर )

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में एवं मछलीशहर सांसद सुश्री प्रिया सरोज की उपस्थिति में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जनपद के कई अन्य जनप्रतिनिधि, विधायकों के प्रतिनिधि, तथा विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

बैठक में आरडीएसएस योजना, अविद्युतीकृत मजरों का विद्युतीकरण, स्मार्ट मीटरिंग, मुख्यमंत्री नगर सृजन एवं विस्तारित योजना, सांसद एवं विधायक निधि से कराए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई

बैठक के दौरान सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि ब्लॉकवार सूची बनाकर अविद्युतीकृत मजरों का शीघ्र विद्युतीकरण कराया जाए। उन्होंने ट्रांसफार्मर बार-बार खराब होने के मामलों में गुणवत्ता की जांच और जिम्मेदारियों का निर्धारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रांसफार्मरों की सूची तैयार की जाए जो तीन बार से अधिक जल चुके हैं, और उनकी क्षमता बढ़ाने पर कार्य हो। साथ ही जनप्रतिनिधियों से नियमित फीडबैक लेने व जेई स्तर पर नियमित बैठकें करने के भी निर्देश दिए।


सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों और आमजन का फोन अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि "हम सब जनता की सेवा के लिए हैं, दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन जरूरी है।"

उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई विद्युत संबंधी शिकायतों का निस्तारण अगली बैठक से पहले सुनिश्चित किया जाए।

ट्रांसफार्मर बदलवाने के नाम पर चंदा वसूली की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए सांसद ने कहा कि "जहां भी ऐसी शिकायतें मिलें, तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।"

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। विद्युत योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएगी और जर्जर तारों की मरम्मत एवं ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के कार्य शीघ्र पूरे होंगे।

बैठक में विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, मड़ियाहूं से डॉ. आर. के. पटेल, मल्हनी से लकी यादव, मछलीशहर से रागिनी सोनकर, मुंगराबादशाहपुर से पंकज पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिगण एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe