Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मानिकपुर चित्रकूट : एक पेड़ माँ के नाम" योजना के तहत मानिकपुर ब्लाक में पौधे किये गए वितरण

 "एक पेड़ माँ के नाम" योजना के तहत मानिकपुर ब्लाक में पौधे किये गए वितरण


ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज

विधायक और ब्लॉक प्रमुख सहित मध्यप्रदेश सतना जिले कद्दावर नेता चंद्रकमल त्रिपाठी की रही की सहभागिता


मानिकपुर चित्रकूट - "एक पेड़ माँ के नाम" योजना के अंतर्गत मानिकपुर ब्लॉक में भव्य पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा, एवं मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकमल त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायतों के अन्य कार्यकर्ताओं को पौधे वितरित किए गए। इस योजना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व को सम्मान देना है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माता के नाम एक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी का बयान :- "यह सिर्फ एक पौधारोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक पवित्र संकल्प है, माँ के नाम से पेड़ लगाकर हम मातृत्व और प्रकृति दोनों को नमन कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि यह अभियान हर गाँव और हर परिवार तक पहुँचे, ताकि पर्यावरण संरक्षण एक जन आंदोलन बने।

ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा का बयान :- "एक पेड़ माँ के नाम’ जैसी पहल ग्रामीण समाज में नई जागरूकता ला रही है। ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस अभियान को जिस प्रकार से समर्थन दिया है, वह सराहनीय है। हमारा लक्ष्य है कि मानिकपुर ब्लॉक को आने वाले वर्षों में हरित और स्वच्छ क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जाए।

इस अवसर पर चंद्रकमल त्रिपाठी ने भी अपने संबोधन में कहा, "माँ धरती और माँ की ममता दोनों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान एक बड़ा कदम है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरियाली भरा भविष्य तैयार करना है।"


कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से अपील की गई कि वे इस अभियान को और आगे बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाएं।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe