Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

भोपाल: नशे से दूरी-है जरूरी’’ अभियान का शुभारंभ!डीजीपी कैलाश मकवाना ने मुख्‍यमंत्री के संदेश एवं अभियान के पोस्‍टर का किया विमोचन

 लोकेशन भोपाल मुकेश सिंह 

*’नशे से दूरी-है जरूरी’’ अभियान का शुभारंभ!डीजीपी कैलाश मकवाना ने मुख्‍यमंत्री के संदेश एवं अभियान के पोस्‍टर का किया विमोचन!हम सभी की नैतिक जिम्‍मेदारी है,नशे के दुष्‍प्रभावों से किशोर बच्‍चों और युवाओं को अवगत कराएं और नशे से दूर रखें-डीजीपी कैलाश मकवाना*

भोपाल-पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने वृहद नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान ‘’नशे से दूरी-है जरूरी’’ का शुभारंभ मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश तथा अभियान के पोस्‍टर का विमोचन कर किया!

डीजीपी मकवाना ने कहा कि मुख्‍यमंत्री की प्रेरणा से समाज में नशे की प्रवृत्ति की प्रभावी रोकथाम के यह जनजागरूकता अभियान ‘’नशे से दूरी-है जरूरी’’ मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है!


उन्‍होंने कहा कि ड्रग्‍स-ये शब्‍द सुनते ही दिमाग में कई दृश्‍य उभरते हैं-दुर्बल शरीर,नशीली आंखे,धुऐं का गुबार और अंधकार!मादक पदार्थों के सेवन की लत कई युवाओं को खोखला कर उनके परिवारों को भी बर्बाद कर रही है!देश एवं प्रदेश के शीर्षस्‍थ राजनैतिक नेतृत्‍व भी इस विकराल समस्‍या से चितिंत एवं इसके निदान हेतु प्रयासरत है!हम सभी की ये नैतिक जिम्‍मेदारी है कि इसके दुष्‍प्रभावों से विशेषकर किशोर बच्‍चों और युवाओं को अवगत कराएँ और नशे से दूर रखें!उन्‍होंने कहा कि ‘’हमारा है यही संदेश-नशा मुक्‍त हो मध्‍यप्रदेश’’!


इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक सी आई डी पवन श्रीवास्तव,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स के.पी.वेंकटेश्वर,पुलिस महानिरीक्षक ए.एन. ओ. डॉ. आशीष,पी एस ओ टू डीजीपी विनीत कपूर,सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं एसओ टू डीजीपी मलय जैन उपस्थित रहें!


बाइट- डीजीपी कैलाश मकवाना 

बाइट- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe