बाढ़ राहत में गड़बड़ी, लेखपाल की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज
चित्रकूट/मानिकपुर - मानिकपुर तहसील के बहिलपुरवा क्षेत्र में तैनात लेखपाल रामकिशोर पर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ने उन्हें गांव से बुलवाकर अंगूठा तो लगवाया, लेकिन राशन किट नहीं सौंपी गई। जब लोगों ने इसका कारण जानना चाहा तो लेखपाल गोलमोल जवाब देने लगे।ग्रामीणों का कहना है कि यह सरासर धोखाधड़ी और पीड़ितों के साथ अन्याय है। इसी को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली सरकार की राहत योजनाओं की छवि को धूमिल कर रही है। जरूरतमंदों को उनका हक न देकर सिर्फ दस्तावेज़ों में काम पूरा दिखाना कहीं न कहीं सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े करता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लेखपाल रामकिशोर की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पूरे प्रकरण को कितनी गंभीरता से लेता है।
◆ गांव से बुलाकर फर्जी तरीके से लगवाया गया अंगूठा
◆ राशन किट नहीं मिलने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
◆ तहसील परिसर में जमकर हुआ हंगामा