विद्यालय मर्जर के विरुद्ध ग्रामीणों में आक्रोश कहा सरकार ध्यान दें नहीं तो मिशन 27 होगा फेल।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां हरदोई, प्राथमिक विद्यालय जुडावन खेड़ा विकास खण्ड मल्लावा जनपद हरदोई में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व एवं जिला समिति के निर्देशानुसार मर्जर के खिलाफ जनपद हरदोई के सुदूर विद्यालय जुड़ावन खेड़ा में बैठक की गई। बॉर्डर के गांव में मर्जर के विरुद्ध भारी विरोध देखने को मिला समस्त ग्रामवासी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने विरोध किया उन्होंने ने कहा कि एक तो हम पहले से ही जनपद के बॉर्डर पर रह रहे हैं दूसरी तरफ गांव के छोटे से मजरे में प्राथमिक विद्यालय संचालित है उसे भी मर्जर कर दिया गया है हम ग्राम वासियों के साथ घोर अन्याय हो रहा है सभी ग्रामवासी सरकार द्वारा इस मर्जर व्यवस्था का विरोध करते हैं सरकार हमारे विरोध को संज्ञान में ले और हमारे जैसे कई मजरों में विद्यालय संचालन जारी रखें नहीं तो सरकार का 2027 मिशन फ्लॉप हो जाएगा।संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इससे समाज का सबसे निम्न वर्ग प्रभावित हुआ है सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। योगेश वर्मा (मंत्री)ने ग्राम वासियों के साथ बातचीत की और कहा विद्यालय को संसाधन की आवश्यकता है सरकार को संसाधन की पूर्ति करनी चाहिए ना कि विद्यालय को मर्ज करना चाहिए। अनुपम कनौजिया ने कहा कि छोटे से मजरे में विद्यालय है तो कई आवश्यकताओं की पूर्ति होती है शिक्षा ही गरीबी दूर करने का सबसे उचित साधन है ।संदीप कुमार ने कहा कि विद्यालय बालिका शिक्षा के लिए अत्यधिक आवश्यक है आदर्श कुमार ने कहा कि पड़ोस में ही शराब का ठेका खुला है बंद तो उसे होना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि स्कूल बंद कर दिया गया शराब ठेका नहीं बंद हुआ ग्राम वासियों ने कहा कि विद्यालय बंद होने से हमारी किस्मत ही बंद हो जाएंगीलालता प्रसाद ने कहा कि हमारा विद्यालय किसी भी दशा में बंद नहीं होना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा शिक्षक बड़ी मेहनत कर रहे हैं बड़ी मुश्किल में स्कूल बना था इसे चलना चाहिए गांव के पास में माइनर बह रहा है बच्चे दूर जाएंगे तो माइनर से खतरा है तथा खासकर लड़कियों की सुरक्षा भी खतरे में रहेगी। वही आदर्श कुमार सिंह ने कहा कि मल्लावा विकासखंड में लगभग एक दर्जन विद्यालयों को मर्जर किया जा रहा है सरकार को इस पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए। यह मीटिंग ब्लॉक मीडिया प्रभारी आदर्श कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई ।