*लोकेशन -- - जौनपुर यूपी*
*संवाददाता ---हुबलाल यादव*
गुरु पूर्णिमा विशेष:
*क्षेत्र में जगह-जगह गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया।*
खबर उत्तरप्रदेश के जनपद जौनपुर से है आपको बता दें मुंगराबादशाहपुर के सतहरिया में स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ पर गुरु पूर्णिमा के मौके पर विशेष आयोजन हुआ।
हरिद्वार से पधारे डॉक्टर त्रिभुवन नाथ पांडेय ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा—
बिना गुरु के जीवन की दिशा तय करना मुश्किल है। गुरु ही शुभ-अशुभ की पहचान और आत्मकल्याण का मार्ग दिखाते हैं।
इस मौके पर पांच कुण्डीय यज्ञ का आयोजन हुआ और अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था हेमंत शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई।
वहीं महराजगंज के फत्तूपुर कुटी पर स्वामी परमहंस का शिष्यों ने भव्य स्वागत किया।
राजपुर, रूखार, उमापुरम चरियाही में संत उमादास महराज का जोरदार स्वागत किया गया,
जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उनके चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर राजाबाबू, अखिलेश यादव, राजधारी, जयसिंह यादव लल्लू ,ओमप्रकाश यादव रामबली यादव हौसिला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बाइट...नाम....