Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: अंतरजनपदीय लुटेरों से केराकत में मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार, चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और 4.4 ग्राम गला हुआ सोना बरामद

 अंतरजनपदीय लुटेरों से केराकत में मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार, चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और 4.4 ग्राम गला हुआ सोना बरामद


हुबलाल यादव (जौनपुर )

 जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत थाना केराकत पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात एक बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल बदमाशों की घेराबंदी कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग हुई, जिसके जवाब में की गई जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार बीती रात थाना केराकत क्षेत्र के पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाल ही में हुई चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल बदमाशों को रोकने की कोशिश की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवलाल पटेल निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी के पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल सीएचसी केराकत भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घटनास्थल से एक अन्य अभियुक्त लवकुश पाल अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार चन्द्रदीप पटेल की निशानदेही पर लूटी गई चैन को वाराणसी के काशीराम आवास क्षेत्र में किशन ज्वेलर्स को बेचने की जानकारी मिली। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर संजय सेठ पुत्र स्व. शोभनाथ सेठ, निवासी थानागद्दी, थाना केराकत को गिरफ्तार किया। संजय सेठ ने लूट की चैन को ₹20,000 में खरीदकर उसे गला देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके पास से 4.400 ग्राम गला हुआ सोना एक बटन के रूप में बरामद किया।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-'

चन्द्रदीप पटेल के विरुद्ध वाराणसी और जौनपुर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट समेत 8 मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं संजय सेठ पर भी वाराणसी और केराकत थानों में 7 संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, लूट और चोरी के मामले शामिल हैं 

चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

तमंचा .315 बोर

एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस (.315 बोर)

ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन

4.400 ग्राम गला हुआ सोना

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने किया। उनके साथ निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव, एसओजी प्रभारी के.के. सिंह, सर्विलांस प्रभारी प्रवीण यादव, और उपनिरीक्षक धनुषधारी पांडेय, आशुतोष गुप्ता, युगल किशोर राय, अरविन्द कुमार सिंह, व हेड कांस्टेबल विनोद यादव शामिल रहे

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe