Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में मोहर्रम के मौके पर हरी भरी अनोखे ताजिये

 रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 

9452755077


फर्रुखाबाद में मोहर्रम के मौके पर हरी भरी अनोखे ताजिये 

मोहर्रम की पहली तारीख से ताजिया रखने की परंपरा रही है शिया सुन्नी मुसलमानो के साथ ही दुसरे धर्मो के लोग भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है इसके लिए हज़रत इमाम हुसैन की शहदत की याद मे तारीख को कर्बला में दफन करते हैं

ताज़िया बनाने मे लोगो की कारीगरी और हुनर भी नज़र आता है 


इस दौरान हर शहर मे कुछ विशेष ताज़िया बनाने का भी चलन है 

ऐसे ही ताजीये फर्रुखाबाद मे एक दो अकीदतमंद परिवार हरी भरी घास के बनाते है l 

मोहल्ला हाता मंझले खां भीकामपुरा निवासी दिलशाद खां ने बताया कि हालो के बीज की घास उगा कर ताज़िया हमारा परिवार पिछले 90 साल से बनाया जा रहा है पहले हमारे दादा यॉर मोहम्मद उसके बाद पिता लाल मोहम्मद बनाते थे l 


 दिलशाद ने बताया कि पहले हम हम लोग बास की मदद से ढाँचा बनाते है इसके बाद खजूर की पत्तों से बनी चटाई और उसके ऊपर रुई सिलने के पानी से पूरा भिगो दिया जाता है इसके बाद मोहर्रम की तीन तारीख को इसमें हालो के बीज लगाया जाता है और लगातार पानी डाला जाता है दिलशाद ने बताया की इसके बनने मे लागत 40 से 50 हज़ार रूपए और मेहनत बहुत अधिक लगती है हम लोग किसी से कोई चंदा नहीं लेते हैं और पूरा इसको बनाने मे मदद करता है


वाइट दिलशाद खा

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe