Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया सम्मानित, नम्रता और शिवांगी को शिक्षा व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला 1—1 लाख रुपये का पुरस्कार

 जौनपुर की बेटियों ने बढ़ाया मान, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया सम्मानित


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया सम्मानित, नम्रता और शिवांगी को शिक्षा व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला 1—1 लाख रुपये का पुरस्कार


हुबलाल यादव (जौनपुर )

समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ में आयोजित युवा प्रतिभा सम्मान समारोह में जौनपुर की दो होनहार बेटियों नम्रता यादव और शिवांगी यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्मानित किया।

दोनों प्रतिभाओं को न केवल अंगवस्त्र और आशीर्वाद दिया गया, बल्कि 1—1 लाख रुपये का चेक भी प्रदान कर प्रदेश की बेटी होने पर गर्व जताया गया।


यह कार्यक्रम पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहिद लारी खान की पहल पर आयोजित किया गया था, जिसमें शिक्षा और खेल के क्षेत्र में प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

जौनपुर की बेटियों की चमक:

नम्रता यादव ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

वहीं शिवांगी यादव, जिन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में पूरे प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल कर जौनपुर को गौरवान्वित किया है।

कार्यक्रम से लौटकर ऋषि यादव एडवोकेट, संस्थापक समाजवादी कुटिया, ने बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा — "पढ़ोगे तो बढ़ोगे, खेलोगे तो फिट रहोगे" — यह सम्मान उन्हीं शब्दों की सच्ची मिसाल है।

इस अवसर पर नम्रता के प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शिवांगी की माता, अशोक नायक (जिलाध्यक्ष, सपा युवजन सभा), उमेश दिलेर, शिवम छोटू, अभिषेक यादव, जयन्ती देवी, शुभम कुमार, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इन प्रतिभाओं को पहले भी सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज सहित कई नेताओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने भी दोनों होनहारों को शुभकामनाएं दी हैं।

ये बेटियां आज हर गांव, हर घर की प्रेरणा बन गई हैं — जो न केवल सपने देखती हैं, बल्कि उन्हें पूरा करके इतिहास रच देती हैं।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe