खबर का हुआ असर अतिक्रमण कारिर्यों को प्रशासन ने दी चेतावनी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावा हरदोई मुख्य चौराहा से कन्नौज मार्ग पर अतिक्रमण के चलते अचानक बुधवार की शाम को नीरज पटेल निवासी तेंदुआ की डंपर से मृत्यु हो गई थी जिससे समाचार पत्रों में अतिक्रमण की खबर प्रसारित की गई थी जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने मल्लावा पहुंचकर सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि नगर पालिका परिषद के नाले के अंदर सभी दुकानदार अपनी दुकानों को लगाएं यदि किसी अतिक्रमण कारी की दुकान नाला के ऊपर या नाला के बाहर पाई गई तो उस दुकानदार के ऊपर दनदनात्मक कार्यवाही की जाएगी इस दौरान मुख्य चौराहा मल्लावां से कन्नौज मार्ग वं संडीला रोड से हरदोई एवं उन्नाव मार्ग सभी अतिक्रमण कारिर्यों को प्रशासन द्वारा चेतावनी दे दी गई है इस दौरान बिलग्राम तहसील प्रशासन से नायब तहसीलदार यशवंत सिंह नगर पालिका परिषद मल्लावां से अधिशासी अधिकारी थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा