*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*
*फर्रुखाबाद रोडवेज डिपो ए आर एम का शमशाबाद रोडवेज बस स्टेशन जीर्णोधार एवं नई बसें संचालित करने का आश्वासन*
फर्रुखाबाद 10 जुलाई। नगर पंचायत शमशाबाद कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ को पिछले दिनो शमशाबाद रोडवेज बस स्टेशन के जीर्णोद्धार एवं नई बसें संचालित किए जाने के मामले को लेकर भेजे गए पत्र पर फर्रुखाबाद रोडवेज डिपो एआर एम राजेश कुमार के साथहुई अध्यक्ष प्रतिनिधिमंडल नदीम फारुकी कीविस्तृत चर्चा मैं जल्द ही शमशाबाद रोडवेज बस स्टेशन जीर्णोधार एवं नई बसों के संचालन को लेकर एआर एम नेआश्वासन व्यक्त किया है