Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

गोपालगंज: PK के प्रयास से 16 दिन से खोया बच्चा 24 घंटे में मिला, परिजनों ने प्रशांत किशोर का आभार जताया

 बिहार गोपालगंज 

 ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम

PK के प्रयास से 16 दिन से खोया बच्चा 24 घंटे में मिला, परिजनों ने प्रशांत किशोर का आभार जताया*


गोपालगंज: 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत के पहले दिन जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सरकार से सिताब दियारा स्थित जेपी के घर की बिजली बहाल करने की अपील की थी, जिस पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और 24 घंटे के अंदर बिजली बहाल कर दी। इसी तरह दो दिन पहले गोपालगंज के दौरे पर प्रशांत किशोर हथुआ की एक बुजुर्ग महिला से मिले। उन्होंने प्रशांत किशोर से गुहार लगाई कि उसका बच्चा खो गया है, वह उसे ढूंढने में मदद करें और फिर हम आपको ही वोट देंगे। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वोट दें या नहीं, अपने बच्चे के गायब होने की FIR दीजिए, हम अभी संबंधित अधिकारी से बात करेंगे। उसके बाद प्रशांत किशोर और जन सुराज के साथियों ने प्रशासन से बात की और उन पर बच्चे को जल्द से जल्द खोजने का दबाव बनाया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि बच्चा बीती रात ही मिल गया और अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुंच गया।


जिसके बाद पूरे परिवार और खासकर महिला, जिसने प्रशांत किशोर से बच्चे को ढूंढने का अनुरोध किया था, सभी ने प्रशांत किशोर का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe