Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: हरनगढ़ गांव के ठाकुर दाई मंदिर में पारंपरिक 'बीमा बिवाह उत्सव' आज धूमधाम से मनाया गया। धान रोपाई का कार्य कल से शुरू

 हरनगढ़ गांव के ठाकुर दाई मंदिर में पारंपरिक 'बीमा बिवाह उत्सव' आज धूमधाम से मनाया गया। धान रोपाई का कार्य कल से शुरू।


संवाददाता/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो

 ग्राम पंचायत हरनगढ़ में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गांव के ठाकुर दाई मंदिर में बीमा बिवाह उत्सव' पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। 


गायता/कडरी सोनू राम उसेंडी ने बताया यह उत्सव हरनगढ़ गांव के ग्रामीणों के लिए अत्यधिक महत्व रखता है, क्योंकि उनकी मान्यता के अनुसार इस विशेष विवाह के संपन्न होने के बाद ही धान की रोपाई का कार्य शुरू किया जाता है।


गांव के पटेल मजीद उसेंडी ने कहा हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी सभी ग्रामवासियों ने एक साथ मिलकर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया। सुबह से ही गांव में उत्सव का माहौल था, शादी की भांति सभी रस्मो को निभाया गया, भोजन की व्यवस्था किया गया।


जहां ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए। विभिन्न अनुष्ठान और लोकगीत इस उत्सव का अभिन्न हिस्सा रहे, जिन्होंने पूरे गांव में खुशी और सौहार्द का माहौल बना दिया।



ग्रामीण सुख राम दुग्गा, सुकलाल दुग्गा, धनीराम दुग्गा ने बताया यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और यह न केवल कृषि से जुड़ी एक प्रथा है, बल्कि यह ग्रामीणों को एक साथ लाने और सामुदायिक भावना को मजबूत करने का भी एक जरिया है। उत्सव के सफल समापन के बाद, अब ग्राम हरनगढ़ के खेतों में धान रोपाई का कार्य तेजी से शुरू हो जाएगी।


इस अवसर पर ग्राम पटेल मजीद उसेंडी, अरविंद उसेंडी, धनीराम दुग्गा, हजारू उसेंडी, जयंत मंडावी, उमेन, चुरेन, विकेल पद्दा, महादेव, कुसुम, उमेश, बल्लू, राम,नागदेव,मंगल, प्रकाश, श्रवण,आनिल,संजिल, दिलेन्द्र,बंशीधर, लखुराम,बंशीलाल, सुकलाल,सुकराम,सुलोचना

मनसाय, मानसिंह,रामु राम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe