Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मल्लवां,हरदोई : बाबा सुनासीर मंदिर मेले की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए प्रशासन ने बैठक कर सख्त दिशा निर्देश जारी किए

 बाबा सुनासीर मंदिर मेले की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए प्रशासन ने बैठक कर सख्त दिशा निर्देश जारी किए।



चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

मल्लवां,हरदोई बाबा सुनासीर नाथ श्रावण मास में श्रद्धालुओं के आवागमन में व मंदिर में लगने वाले मेला तथा सुरक्षा व्यवस्था के विषय में मंदिर कमेटी व ग्राम प्रधान सुनासी से विस्तृत वार्ता कर बाधा रहित श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन हों विस्तृत वार्ता कर जानकारी ली। बैठक में एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी ने मंदिर परिसर में लगने वाले मेले की वसूली मंदिर कमेटी को ही वसूलने की अनुमति दी वहीं मंदिर परिसर के बाहर ग्राम प्रधान सनासी अनूप यादव साइकिल स्टैंड कार मोटरसाइकिल स्टैंड लगने वाले ठेके से होने वाली आमदनी को ग्राम सभा में जमा करके हल्का लेखपाल को शामिल करने की बात कही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर कमेटी से कहा कि मंदिर परिसर के अंदर बड़ी एल लीडी, मुख्य दरवाजे पर लगाने को कहा जिसे सीसीटीवी कैमरा से जुड़वा कर लगाई जाए। 

श्रद्धालुओं के आवागमन वाले रोड पर किसी प्रकार की कोई भी दुकान नहीं लगाई जाएगी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए यदि कोई दुकान दार की दुकान लगी पाई गई उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर संजय सिंह, नगर पालिका से राहुल पाठक, विद्युत विभाग से एसडीओ, जेई, पीडब्ल्यूडी विभाग व अन्य विभाग से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। मेले की साफ सफाई व्यवस्था शौचालय पानी की व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर सात दिवस के अंदर आख्या पटल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को कावड़ यात्रा में डीजे की ऊंचाई को देखते हुए विद्युत लाइनों को ऊंचा कराने के निर्देश जारी किए। समित के अध्यक्ष अभय शंकर शुक्ला ने मांग की है कि साइकिल स्टैंड कार मोटरसाइकिल स्टैंड का ठेका मुनादी कराकर उठाया जाए।

बैठक के दौरान एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर पुलिस नृपेन्द्र सिंह एसडीएम पूनम भास्कर क्षेत्राधिकार रवि प्रकाश नायब तहसीलदार यशवंत सिंह सहकारी बैंक हरदोई अध्यक्ष अशोक सिंह,थाना प्रभारी बालेन्द्र मिश्र राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल, सुबोध कुमार धर्मेंद्र यादव लेखपाल मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अभय शंकर शुक्ला के अलावा ग्राम प्रधान सनासी अनूप यादव रामपाल दिवाकर भास्कर मिश्रा , हरिओम दिक्षित राम गोविंद शास्त्री प्रमोद मिश्रा गिरीश चंद्र पांडेय आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe