Type Here to Get Search Results !
BREAKING

उज्जैन: मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले थाना तराना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां, घर में घुसकर रात में चोर चुरा ले गए बाइक

 मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले थाना तराना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां, घर में घुसकर रात में चोर चुरा ले गए बाइक 


 संवाददाता गोपाल आंजना उज्जैन मध्य प्रदेश 


मुख्यमंत्री के गृह जिले में चोरों के हौसले बुलंद


 घर में घुसकर रात में चुरा ले गए बाइक 


 ना पुलिस का खौफ न ही मुख्यमंत्री का खौफ 


 तराना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां 


 उज्जैन जिले क़े तराना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोजवास मे 23 जून की रात को 12:00 चोर गांव में प्रवेश करते हैं और 1 बजकर 15मिनिट पर बाइक चोरी करके ले जाते हे सीसीटीवी कैमरे में चोर दिखाई दे रहे हैं जो की पहले आसपास के घरों में झांक कर उन्होंने देखा इसके पश्चात राजेश पिता केसर सिंह के मकान में रखी बाइक MP13DR3258 HF डिलक्स को अपना निशाना बनाया और बाइक चुरा ले गए

आपको बता दे की थाना तराना से नेशनल हाईवे 52 पर लगने वाले गांव की दूरी 15 से 20 किलोमीटर तक पड़ती है आए दिन हाईवे पर और आसपास के गांव में चोरियां हो रही है इससे पहले भी जिओ पंप पर बड़ी लूट की वारदात हुई है थाना से गांव की दूरी ज्यादा होने के कारण पुलिस समय पर पहुंच नहीं पाती है जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है और धड़ल्ले से हाईवे पर और आसपास के गांव में चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे हे रोजवास मोड तराना थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले नेशनल हाईवे 52 मुख्य केंद्र है जहां पास में टोल प्लाजा पड़ता है और आसपास क़े गांवो को जोड़ता हे यदि रोजवास के आसपास नया थाना बन जाए तो लगने वाले गांव की दूरी मात्र तीन से चार किलोमीटर तक रह जाती है जिससे चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा साथ ही कानून व्यवस्था बनाने में भी काफी सुविधा होगी अब देखना होगा कि तराना पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है


संवाददाता गोपाल आंजना उज्जैन

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe