Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फतेहपुर/ बाराबंकी: दो बाइक सवार आमने-सामने से भिड़े दोनों की हालत गम्भीर रेफर

 क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 


*दो बाइक सवार आमने-सामने से भिड़े दोनों की हालत गम्भीर रेफर*

फतेहपुर, बाराबंकी। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे दो मोटरसाइकिलों कीआमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घायलों में सीतापुर के सुलतानपुर महमूदाबाद निवासी आशाराम और बड्डूपुर निवासी 19 वर्षीय अनमोल शामिल हैं। आशाराम अपनी ससुराल शैली किरतपुर जा रहे थे। वहीं अनमोल एक भंडारे में शामिल होने जा रहे थे। निजामपुर के पास दोनों बाइक आपस में टकरा गईं। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक बताते हुए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी स्थिति के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल किसी भी पक्ष ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe