Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

बाराबंकी: बिना लाइसेंस मेडिकल पर छापा: ₹31,000 की दवाएं सीज, मगर 'क्लोज कॉन्टैक्ट' मेडिकल स्टोर्स पर चुप्पी क्यों

 क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 

*बिना लाइसेंस मेडिकल पर छापा: ₹31,000 की दवाएं सीज, मगर 'क्लोज कॉन्टैक्ट' मेडिकल स्टोर्स पर चुप्पी क्यों?*


*सूत्रों के खुलासे ने खोली पोल, उठे सवाल:*


*सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की*


फतेहपुर, बाराबंकी। जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर जनपद में अवैध औषधियों के क्रय-विक्रय की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09 जून 2025 को औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने थाना घुँघटेर क्षेत्र के ग्राम अकंभा घाट में बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर ‘श्री राधा मेडिकल स्टोर’ पर छापेमारी की। यह मेडिकल स्टोर मोनू पुत्र सतगुरु एवं कुलदीप यादव पुत्र सुंदर लाल, दोनों निवासी ग्राम डिंगरी, द्वारा संचालित किया जा रहा था। छापे के दौरान मौके से लगभग ₹31,000 मूल्य की एलोपैथिक दवाएं जब्त की गईं और एक औषधि का नमूना विश्लेषण के लिए संग्रहित किया गया। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा। सूत्रों के खुलासे ने खोली पोल, उठे सवाल: सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की है। हाल ही में नबीगंज क्षेत्र के पीरबटावन में भी कई दुकानों पर छापा मारा गया था। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि कुछ मेडिकल स्टोर जिन्हें “ऊपर” का संरक्षण प्राप्त है, वो कैसे इस कार्रवाई से बच गए? स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक मेडिकल एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष, जो स्वयं को "मैडम" का बेहद करीबी बताते हैं, खुलेआम ₹5000 महीना वसूली कर अवैध कारोबार को संरक्षण दिलवाते हैं। आरोप है कि उसी व्यक्ति के मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाएं खुलेआम बिक रही हैं, फिर भी वहां कोई कार्रवाई नहीं होती। क्या कानून सबके लिए बराबर नहीं? जनता और स्थानीय व्यापारी वर्ग का यह भी सवाल है कि जब कार्रवाई हो रही है, तो “चुनी हुई” दुकानों को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है? जिन मेडिकल स्टोर्स से लगातार अवैध नशीली दवाओं की आपूर्ति होती है, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं? जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर उठते इन सवालों ने अब प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना यह होगा कि जिलाधिकारी इन गंभीर आरोपों पर क्या संज्ञान लेते हैं।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe