Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097

लखनऊ: पूर्व मानसून तैयारियों को लेकर जीएम जलकल का व्यापक निरीक्षण

 *पूर्व मानसून तैयारियों को लेकर जीएम जलकल का व्यापक निरीक्षण*


*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना* 

लखनऊ। बरसात से पहले शहर में जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए जलकल विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को जलकल विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) कुलदीप सिंह ने जोन-3 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सीवर सफाई कार्यों की समीक्षा की।

*निरीक्षण के मुख्य बिंदु*

जीएम जलकल ने पुरनिया क्रॉसिंग, जानकीपुरम तृतीय वार्ड की नहर रोड, शुक्ला चौराहा और मनकामेश्वर वार्ड के नदवा रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सीवर लाइनों की सफाई समयबद्ध तरीके से की जाए और सुपर सकर मशीन के माध्यम से सीवर की गहराई तक सफाई सुनिश्चित कराई जाए।

*अधिकारियों को निर्देश*

जीएम जलकल ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता जोन-3 सचिन सिंह यादव, जेई अरुण सिंह और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग की प्राथमिकता है कि आने वाले दिनों में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसलिए सीवर की नियमित निगरानी और समय पर सफाई बेहद आवश्यक है।

*निरीक्षण में मौजूद रहे अधिकारी*

निरीक्षण अभियान में स्वेज इंडिया के डायरेक्टर राजेश मटपाल, जलकल विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe