New: मुख्यमंत्री के गृह जनपद में चोरों के हौसले बुलंद, चोरो ने GST एवं कस्टम इंक्पेक्टर को भी नहीं छोड़ा, पुलिस को चकमा देकर चोर फरार
संवाददाता गोपाल आँजना
उज्जैन मप्र
चोरो मे नहीं मुखयमंत्री का खोप दिनदहाड़े हो रही बाइक चोरीचोरो ने GST एवं कस्टम इंक्पेक्टर को भी नहीं छोड़ा
उज्जैन शहर मे जगह चेकिंग पॉइंट के बावजूद पुलिस को चकमा देकर हो रहे फरार
उक्त चोरी थाना चिमनगंज मंडी के अंतर्गत हुई हे जिसमे थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया द्वारा बताया गया की टिम जांच मे लगी हुई हे जो भी आगे की जानकारी मिलेगी वह बताएँगे
रविवार 18/05/2025 को कपिल आँजना ने बताया की सुबह 11:30 बजे उक्त मोटरसाइकल अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी श्री कृष्णा दूध डेयरी मेरे घर के बाहर लाक करके खड़ी थी दोपहर 1 बजे में अपने घर के बाहर आया तो देखा की मेरी मोटरसाइकल नहीं थी जिसे मेने काफी तलाश किया परन्तु मुझे मोटरसाइकल नहीं मिली है। मोटरसाइकल कोई अज्ञात व्यक्ति लाक तोड़कर ले गया है।
बाइक रेड ग्रे कलर हौंडा शाइन MP13EX-2102 थी