Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हिसार/हरियाणा: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

 यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया 

ब्यूरो रिपोर्ट 


जासूसी में जेल गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हरियाणा में हिसार की रहने वाली है। 55 गज का मकान है। पिता कारपेंटर हैं। दिल्ली में 20 हजार रुपए की नौकरी करती थी। कोरोना में वो नौकरी भी छूट गई। फिर वो यूट्यूबर बनी। आज यूट्यूब, इंस्टा और फेसबुक पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।


ज्योति पहली बार साल–2023 में पाकिस्तान गई। वीजा दिलाने में पाकिस्तानी एंबेसी के दानिश ने हेल्प की। वहीं से दोनों की फ्रेंडशिप हो गई। दानिश ने ही ज्योति के पाकिस्तान में घूमने, ठहरने और बाकी चीजों के VIP इंतजाम कराए। ये वही दानिश है, जिसे जासूसी के आरोप में भारत सरकार ने देश से बाहर कर दिया है।

ज्योति अब तक पाकिस्तान, चीन, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, भूटान सहित कई देशों की यात्रा कर चुकी है। वो हमेशा फर्स्ट क्लास में ट्रैवल करती थी। महंगे होटलों में रुकती है। कई देशों में उसे VIP ट्रीटमेंट भी मिला। बाली टूर उसने पाकिस्तानी फ्रेंड के साथ किया था।



देशद्रोह की सारी हदें पार कर गई ये औरत…!!

पैसे और दिखावे के लिए आज कुछ लोग माँ भारती तक को बेचने से नहीं हिचकते…

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है!


2023 में कमीशन के ज़रिए पाकिस्तान वीज़ा लेकर गई थी

वहाँ पाक हाई कमीशन के अधिकारी “दानिश” से बनाए रिश्ते

ISI एजेंटों से लगातार संपर्क और भारत की संवेदनशील जानकारी साझा की


ये सिर्फ एक जासूसी नहीं – ये है राष्ट्र के खिलाफ युद्ध!

हर वो व्यक्ति जो देश के साथ विश्वासघात करे, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।


पाकिस्तान की गोद में बैठकर देश का नुकसान करने वाले ये दलाल

ना कभी देशभक्त थे, ना इंसान कहलाने लायक हैं…

हम सबको सतर्क रहना होगा – सोशल मीडिया हनीट्रैप का बड़ा हथियार बन चुका है!

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe