Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर में एसडीओ आनंद पाल ने किया ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण, लगाए टेललेश यूनिट

 जसवंतनगर में एसडीओ आनंद पाल ने किया ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण, लगाए टेललेश यूनिट


रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार 


जसवंतनगर/इटावा: विद्युत विभाग जसवन्तनगर भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। एसडीओ जसवन्तनगर आनंद पाल सिंह ने स्वयं नगर के ट्रांसफार्मरों का जायजा लिया इस दौरान कुछ ट्रांसफार्मरों में ऑयल फिलिंग भी की गई साथ ही साथ दो स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा हेतु टेललेश यूनिट भी लगाई गई।

      रिकार्ड तोड़ रही भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान के कारण उपभोक्ताओं को किसी तरह की विद्युत आपूर्ति सम्बंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े इसको देखते हुए कस्बा में एसडीओ आनंदपाल सिंह ने जेई कौशल पाण्डेय ने विभागीय टीम के साथ नगर के जीजीआईसी रोड़, कैस्त, कोठी कैस्त, महावीर वाटिका, जैन बाजार, कटरा बिल्लोच्यान, लोहामंडी, रेलमण्डी आदि स्थानों को आपूर्ति देने वाले 250 व 400 KVA ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रांसफार्मरों के मेंटिनेंस का कार्य किया गया एवं ट्रांसफार्मरों में ऑयल कम पाए जाने पर उनमें ऑयल भी डलवाया गया। कुछ स्थानों पर जल कर क्षतिग्रस्त हो चुकीं केबिलें भी बदलीं गईं। मोहल्ला रेलमण्डी में फाटक पार क्षेत्र में 400 किलोवाट के दो ट्रांसफार्मरों में मेंटिनेंस कार्य के साथ साथ टेललैस यूनिटें भी लगाई गई जिससे बढ़ते तापमान या अन्य किसी तकनीक खराबी से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो सकें।


इस मौके पर एसडीओ आनंद पाल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि राष्ट्रहित में बेवजह बिजली का व्यय न करें एवं कटिया डालकर, केबिल बाईपास करके या किसी भी तरह से बिजली की चोरी न करें। जिससे कि हम आपको समय पर सुचारू व निर्वाध रूप से विधुत सप्लाई उपलब्ध करा सकेंगे। जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल बकाया है वे समय पर अपने बिजली के बिल जमा करें। ट्रांसफार्मर के आसपास किसी तरह का कूड़ा-कचरा इकट्ठा न होंने दें क्योंकि भीषण गर्मी के चलते कूड़ा-करकट ज़रा सी चिंगारी पाते ही आग पकड़ लेने से ट्रांसफर व केबिलें क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते सम्बंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।


विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) कौशल पाण्डेय ने उपभोक्ताओं से अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज करने की अपील करते हुए कहा कि विद्युत उपभोक्ता बिजली आपूर्ति से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत को दर्ज करने के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, या फिर विभाग के दफ्तर पहुंचकर लिखित रूप में भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपकी समस्याओं के समाधान हेतु विभाग के कर्मचारी सदैव तत्पर हैं।

इस मौके पर प्रमोद, जितेंद्र, अजय कुशवाहा, प्रदीप, कुलदीप, हैप्पी, सतीश, रविकांत, पप्पू सहित लगभग एक दर्जन कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe