जसवंतनगर में एसडीओ आनंद पाल ने किया ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण, लगाए टेललेश यूनिट
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
रिकार्ड तोड़ रही भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान के कारण उपभोक्ताओं को किसी तरह की विद्युत आपूर्ति सम्बंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े इसको देखते हुए कस्बा में एसडीओ आनंदपाल सिंह ने जेई कौशल पाण्डेय ने विभागीय टीम के साथ नगर के जीजीआईसी रोड़, कैस्त, कोठी कैस्त, महावीर वाटिका, जैन बाजार, कटरा बिल्लोच्यान, लोहामंडी, रेलमण्डी आदि स्थानों को आपूर्ति देने वाले 250 व 400 KVA ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रांसफार्मरों के मेंटिनेंस का कार्य किया गया एवं ट्रांसफार्मरों में ऑयल कम पाए जाने पर उनमें ऑयल भी डलवाया गया। कुछ स्थानों पर जल कर क्षतिग्रस्त हो चुकीं केबिलें भी बदलीं गईं। मोहल्ला रेलमण्डी में फाटक पार क्षेत्र में 400 किलोवाट के दो ट्रांसफार्मरों में मेंटिनेंस कार्य के साथ साथ टेललैस यूनिटें भी लगाई गई जिससे बढ़ते तापमान या अन्य किसी तकनीक खराबी से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो सकें।
विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) कौशल पाण्डेय ने उपभोक्ताओं से अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज करने की अपील करते हुए कहा कि विद्युत उपभोक्ता बिजली आपूर्ति से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत को दर्ज करने के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, या फिर विभाग के दफ्तर पहुंचकर लिखित रूप में भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपकी समस्याओं के समाधान हेतु विभाग के कर्मचारी सदैव तत्पर हैं।
इस मौके पर प्रमोद, जितेंद्र, अजय कुशवाहा, प्रदीप, कुलदीप, हैप्पी, सतीश, रविकांत, पप्पू सहित लगभग एक दर्जन कर्मचारियों का सहयोग रहा।