*स्कॉलर्स होम के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*
लखनऊ। गोमती नगर स्थित स्कॉलर्स होम विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आई.सी.एस.ई. तथा आई.एस.सी. 2025 के बोर्ड परीक्षा-परिणाम की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराकर एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया।स्कॉलर्स होम विद्यालय में कक्षा 10 व 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। दोनों में ही 75% बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया तथा 95% से ज्यादा बच्चों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किया है।
कक्षा 12वीं की परीक्षा में 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभय ए नायक कहते हैं कि शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं नियमित अभ्यास से ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.40% अंक प्राप्त करने वाले उत्कर्ष प्रजापति कहते हैं कि पढ़ाई के साथ विद्यालय द्वारा लिए जाने वाले रिवीजन टेस्ट से उन्हें बहुत फायदा मिला। इसी क्रम में कक्षा 12 में 94.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली दीपशिखा और प्रियांशु प्रजापति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अध्यापकों की कुशल शिक्षण तकनीक को देते हैं। इसी तरह प्रकर्ष श्रीवास्तव 93% भाव्यांश निगम 92% अंशिका व्यास 90.50% साखी सिंह 90.25% और अनु यादव ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने। कक्षा 10वीं की परीक्षा में 94.40% अंक प्राप्त करने वाले तुषार कुमार और शौर्य प्रताप सिंह का मानना है कि नियमित पढ़ाई से ही उन्होंने यह स्थान हासिल किया है। फरीन फरहान वस्ती 94%, आदित्य प्रताप सिंह 92.40%, प्रकृति तिवारी ने 92.20% अंक प्राप्त करके स्कॉलर्स होम विद्यालय एवं अपने माता-पिता का मान बढ़ाया।विद्यालय की डायरेक्टर सरिता जायसवाल और प्रिंसिपल अनुपम सिंह ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर उन्हें फूल-माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया एवं उनके अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी।