*जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा वृद्धाश्रम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन*
*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*
अजीतमल औरैया। जी हां बजरंग सेवा समिति अजीतमल औरैया के सदस्य शिवाजी पांडे के पिता जी की पुण्यतिथि पर आनेपुर औरैया स्थित वृद्धाश्रम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी औरैया डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और विष्टिट अतिथि रजनीश पाण्डेय ब्लॉक प्रमुख अजीतमल का फूल माला, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया।
जी हां बजरंग सेवा समिति का उद्देश्य घरों , मंदिरों, नगरों और क्षेत्रों में विलुप्त होते जा रहे धार्मिक कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना है। संस्था के निदेशक डॉ हर्षवर्धन शुक्ला व उनकी धर्मपत्नी अनुराधा शुक्ला ने अतिथियों और जी हां बजरंग सेवा समिति के सदस्यो का अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन पंडित भगवान दास त्रिपाठी भागवताचार्य ने किया। जिला अधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने जी हां बजरंग सेवा समिति के समस्त सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को अंगवस्त्र भेट किए।
संत ज्ञानेश्वर पुस्तक भंडार बाबरपुर अजीतमल की ओर से एक सैकड़ा सदस्यों को सुन्दर कांड पुस्तक भेट की गई।कार्यक्रम के उपरांत जी हां बजरंग सेवा समिति के सदस्यो ने सभी वृद्धजनों को अपने हाथों से भोजन करवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आश्रम में सुंदरकांड कार्यक्रम करने वाले सभी भक्तजनों का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया और उनसे अपेक्षा है कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम वृद्धा आश्रम में करते रहे और वृद्ध जनों का हौसला बढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। समस्त लोगों ने जी हां बजरंग सेवा समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी,रजनीश पांडे ब्लॉक प्रमुख अजीतमल,अवधेश भदोरिया,संस्था निदेशक डॉ राजवर्धन शुक्ला, अभ्युदया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष अनुराधा शुक्ला, वृद्धाश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल, प्रोजेक्ट हेड संकट मोचन नामदेव, लाल मणि वर्मा, लेखाकार अक्षय शुक्ला , कपिल शुक्ला,लक्ष्मी कुशवाहा, विमलेश,जी हां बजरंग सेवा समिति के समस्त सदस्य, आश्रम में निवासरत सभी वृद्धजन एवं स्टॉफ मौजूद रहे।