20 मई को सफाई दफ्तर व फायर के कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल मे भाग लेगे- शिवचरण
रिपोर्ट मोहित गुलाटी
कैथल, 2 मई। नगर पालिका कर्मचारी संध हरियाणा (संबधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) की राज्य कमेटी के आह्वान पर आज नगर परिषद कैथल, पूंडरी, सीवन व चीका मे गेट मीटिंग करके प्रदर्शन किया और जिला नगर अयुक्त, कार्यकारी अघिकारी व सचिवो के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मन्त्री विपुल गोयल विभाग प्रधान सचिव व निदेशक के नाम ज्ञापन भेजा जिसमे मे सफाई दफ्तर व फायर के कर्मचारी शामिल हुए जिसकी अध्यक्षता सभी ब्लॉको के प्रधान ने की संचालन ब्लॉको के सचिवो ने किया ।कैथल गेट मीटिंग मे नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य मुख्य संगठन कर्ता व एसकेएस के जिला प्रधान शिवचरण, राज्य उपप्रधान राजेन्द्र सिन्नद राज्य कमेटी सदस्य जयप्रकाश सचिव रामपाल शर्मा उपप्रधान छ्ज्जू राम क्लास फोर के राज्य महासचिव कपिल सिरोही व नगर पालिका कर्मचारी संघ से जिला प्रधान गौरव टाँक ने कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुएमुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जन विरोधी आर्थिक उदारीकरण की नितिया तेजी से लागू कर रही ह जिससे लगातार महंगाई बेरोजगारी व भ्रस्टाचार बढ रहा ह केंद्र व राज्य सरकारे इन पर रोक लगाने की बजाये जाति- धर्म के नाम पर जनता का घ्यान बढ़ने का काम कर रही ह,20 मई की हड़ताल के माध्यम से मांग ह पूंजीपतियो के हक मे श्रम कानूनो मे किये गये बदलाओ वापिस लो,न्युनतम वेतन 26 रूपये लागू करो, सभी कच्चे कर्मचारियो को पक्का करो उन्होंन कहा कि राज्य सरकार लगातार नगर पालिकाओ, नगर परिषदो, नगर निगमो व फायर के कर्मचारियो के साथ वादा खिलाफी कर रही ह ओर संध के साथ 7- अगस्त 024, 22 अक्टूबर 022 ओर 2018 मे मानी गई मांगो के परिपत्र जारी नही किये जिसके कारण हमे बार-बार धरना-प्रदर्शन करना पड रहा ह, उन्होंन ने कहा कि समझोते मे मानी गई माँगो मे सफाई व सीवरमैन को नियमित भर्ती प्रक्रिया के तहत पक्का करना,जींद मे महर्षि वाल्मिकी जयन्ती के अवसर पर माननीय मुख्य मन्त्री द्वारा की गई धोषणा के अनुसार शहरी व ग्रामीण सफाई कर्मचारियो को 27000 रूपये वेतन का लैटर जारी करना,फायर विभाग 2268 सैक्सन पदो पर 1340 पे रोल के कर्मचारियो को मर्ज करके समान काम- समान वेतन देना, 225 ठेकेदार के कर्मचारियो को पे रोल पर करना, गुरुग्राम के 26 पद अधिकारियो को बहाल करके उनके पिछ्ले वेतन का भुगतान करना गुरुग्राम के प्रसाशन की ला लापरवाही के कारण जो कर्मचारी पे रोल पर नही हुये उन्हे पे रोल पर करने मे कानी कर रही ह ओर झूठ व फूट की नीति पर चलते हुए तीसरी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड पर लगे युवाओ का रोज़गार छिन कर उन्हे परिवार सहित सड़को पर लाना चहती ह जिससे उन कर्मचारियो मे भय का माहोल है।उन्होंन आगे कहा कि समान काम समान वेतन देने, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगतियां दूर करने,बिना शर्त के एक्सग्रेसिया पॉलिसी लागू करने कच्चे कर्मचारियो को भी इसका लाभ देने ,नगर पालिकाओ, नगर परिषदो व नगर निगमो मे हज़ारो की सख्या मे खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने, महगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी करने,समय-समय पर प्रमोशन का लाभ देने,आबादी क्षेत्रफल के अनुसार राज्य मे कर्मचारियों की स्थाई भर्ती करने, निजीकरण पर रोक लगाके विभाग का विस्तार करके जनता को सस्ती सफाई,स्वास्थ्य व अन्य सुविधा आदि मांगो को पूरा करने की बजाए जति-धर्म के नाम पर लोगो का ध्यान बांटने का काम कर रही है। इसीलिए नगर पालिकाओ नगर परिषदो व नगर निगमो मे लगे कर्मचारियो को लामबंद करते हुए आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से आने वाली 27 अपैल 025 को रोहतक कर्मचारी भवन मे राज्य स्तरीय कन्वेंशन करके केन्द्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए बड़े आन्दोलन की घोषणा करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ।इस अवसर पर महेन्द्र कुमार बिड़लान विक्कीटाँक राज कुमार मंचल प्रिथी सिंह तलवीनदर संतोष राज कुमार धर्मपाल बलकिशन शिरी भगवान विकी सनदिप कुमार सुरेश कुमार, शीशपाल, बबली, अन्नु ,बीना, सतबीर, फायर से सुरेन्द्र कुमार,शमशेर सिंह सुल्तान सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए।