Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मोहाली: पुलिस सुरक्षा मैगज़ीन और गुरु नानक सेवा दल ने ड्रग अवेयरनेस कैंपेन कार्यक्रम में नशा उन्मूलन का ऐलान

 पुलिस सुरक्षा मैगज़ीन और गुरु नानक सेवा दल ने ड्रग अवेयरनेस कैंपेन कार्यक्रम में नशा उन्मूलन का ऐलान


करमजीत परवाना,

मोहाली ।  

पुलिस सुरक्षा मैगज़ीन और गुरु नानक सेवा दल ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक करने के प्रति आयोजित ड्रग अवेयरनेस कैंपेन कार्यक्रम में नशा उन्मूलन का ऐलान किया और लोगों विशेषकर युवाओं से अपील की कि वो आगे आएं और देश- राज्य से नशे जैसे कोढ़ को खत्म करने के अभियान में बढ़चढ़ कर सहयोग दें। 

इस कार्यक्रम में आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं इस मौके पूर्व सांसद डॉ. मुकेश साहू महेश्वरी, शिक्षाविद् सुंदर लाल अग्रवाल, महंत देव्यानी नंदगिरी और मोहाली डीएसपी हरसिमरन सिंह बल भी मौजूद रहे। जबकि कई अन्य गणमान्य शख्सियत जो किसी व्यवस्तता के चलते कार्यक्रम में शामिल नही हो पाए, उन्होंने भी पुलिस सुरक्षा मैगज़ीन और गुरु नानक सेवा दल नशा उन्मूलन को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। 

 मुख्यातिथि श्री आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कहा है कि पंजाबियों ने श्री गुरु नानक देव के समय से ही जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और हर क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, चाहे वह आजादी की लड़ाई हो या सीमा पर शहादत। इतना ही नहीं, खेल के क्षेत्र में तथा खाद्यान्न वितरण में भी पंजाबी अग्रणी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों ने पंजाबियों का इमेज खराब कर दिया है और पंजाबियों को ऐसे नशाखोर व्यक्ति के रूप में पेश किया है, लेकिन पंजाबियों की असली छवि यह है कि अगर वे मन में ठान लें तो कुछ भी कर सकते हैं। कंग ने कहा कि जिस प्रकार पंजाबियों ने देश की आजादी की लड़ाई और सरहदों पर जंग जीती है, उसी प्रकार पंजाबियों को नशे के खिलाफ जंग भी आसानी से जीतनी होगी। उन्होंने पंजाब के लोगों से नशे के खिलाफ दूसरों को शिक्षित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कंग ने गुरु नानक सेवा दल द्वारा संचालित पुलिस सुरक्षा पत्रिका की प्रमुख बीबी करनजीत कौर और उनके सहयोगी जरनैल सिंह को नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। 

 पुलिस सुरक्षा मैगज़ीन की चेयरमैन बीबी करनजीत कौर ने इस अवसर पर कहा कि नशे के कुछ मामले प्रकाश में आए, जिनमें युवाओं के माता-पिता खासे परेशान नजर आए और इसी के मद्देनजर उन्होंने अपनी पत्रिका "पुलिस सुरक्षा मैगजीन" के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे "नशे पर युद्ध" अभियान में भाग लेने के लिए कार्यक्रम की योजना बनाई है, ताकि समाज को नशे की इस बुराई से निजात मिल सके।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe