जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से संचालित पर्यावरण पाठशाला का आयोजन
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़।
विद्यालय के व्यवस्थापक विजय जिंदल ने फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर पर्यावरण सेवक अणुव्रती प्रभुनाथ शाही का स्वागत किया और पर्यावरण पाठशाला के लिए आमंत्रित किया ।
पर्यावरण सेवक अणुव्रती प्रभुनाथ शाही ने अपने व्याख्यान में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की जानकारी के साथ सदाचारी जीवन के महामंत्र तथा राष्ट्र प्रथम की अवधारणा पर भी प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत किया ।
बच्चे भी बहुत ही एकाग्रता के साथ इस पाठशाला में शामिल हुए और शाही ने उनके प्रश्नों के उत्तर देकर संतुष्ट किया ।ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर सैनिकों के सम्मान में पौधरोपण किया गया।
शाही ने पाकिस्तान को भी संदेश दिया कि आतंकवाद की पाठशाला बंद कर पर्यावरण पाठशाला की शुरुआत अपने देश में करे फाउंडेशन पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है। पर्यावरण से हमे वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश मिलता है और वास्तव में आज विश्व स्तर पर इस महामंत्र की व्यावहारिकता के साथ अपनाने की अत्यंत आवश्यकता है।
इस पाठशाला के आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की इको क्लब इंचार्ज शमिला रानी,बीना रावत और दीपिका मैडम का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता जिंदल ने इस शिक्षाप्रद जीवनोपयोगी कार्यक्रम के लिए जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के सभी सदस्यों का हृदय से सादर धन्यवाद किया ।