भारतीय सेना के सम्मान में आम आदमी पार्टी नेताओं ने निकाली श्रद्धा रैली
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज सेक्टर 49, चंडीगढ़ में भारतीय सेना के सम्मान में एक श्रद्धा मार्च निकाला। इस मार्च का उद्देश्य भारतीय सेना के अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति को नमन करना था।इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जे.जे. सिंह, पी.पी. घई, कमलेश्वर ,जगमोहन और मोनू चरण ने रैली का नेतृत्व किया। रैली के दौरान देशभक्ति के नारों और तिरंगे के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सेना के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।
पार्टी नेताओं ने कहा कि भारतीय सेना देश की शान है और उनका बलिदान और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। आम आदमी पार्टी सदैव हमारे जवानों के साथ खड़ी है और उनके गौरव को सम्मानपूर्वक जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करती रहेगी।
रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।