Type Here to Get Search Results !
BREAKING

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, टिंबर व्यापारियों ने किया मिष्ठान वितरण

 *उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान*


*बच्चों की सफलता पर टिंबर व्यापारियों ने किया मिष्ठान वितरण*


*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना

लखनऊ। ऐशबाग मंडी चौराहे पर काष्ठ आधारित उद्योगों से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा आईसीएसई और आईएससी बोर्ड 2025 में टिंबर व्यापारियों व आढ़तियो के 90% से ऊपर उत्तीर्ण हुए बेटे व बेटियों व अभिभावकों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले होनहार बच्चे नबील खान पुत्र शादाब खान, इशिका सक्सेना पुत्री सोनू सक्सेना, महविश खान,प्रियांशी मौर्य सहित सभी बच्चों को टिंबर व्यापारियों ने बधाई दी व मिष्ठान वितरण किया।

इस दौरान मुख्य आयोजक उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल व लखनऊ टिंबर ब्रोकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवाशीष देव, उपाध्यक्ष अयाज अहमद, अजय मिश्रा,संयुक्त मंत्री फरीदअहमद,अकरम लड्डन,मुन्ना तिवारी,दीपक तिवारी,हाजी एजाज,अयाज,नूर अली,दीपू शर्मा,आरिफ खान,जबीर अली,संरक्षक जोखू राम वर्मा,कोषाध्यक्ष अफसर खान,सह आयोजक लखनऊ टिंबर सामिल ऑनर्स एसोसिएशन महामंत्री जितेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष सोनू सक्सेना, उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष एजाज खान, सचिव वसीम अहमद सहित सैकड़ों टिंबर व्यापारी मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe