ब्रेकिंग कासगंज
रिपोर्ट जितेंद्र सिंह कासगंज
*बीते दिन पूर्व में मां भगवती हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद हुई महिला की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग की आखिर खुल ही गई कुंभकरण वाली नींद*जनपद कासगंज में बीते कई दिन पूर्व मैं मां भगवती हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत को लेकर आखिर स्वास्थ्य विभाग की खुल ही गई नींद अस्पताल को किया सील
जबकि पीड़ित लगातार कई दिनों से लगा रहा था उच्च अधिकारियों के चक्कर
जबकि जनपद कासगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल के नाक के नीचे संचालित हो रहे हैं तमाम अवैध हॉस्पिटल जिन पर नहीं होती है कोई ठोस कार्यवाही
पूरा मामला जनपद कासगंज के इस्माइलपुर रोड मां भगवती हॉस्पिटल का है