*अजीतमल कस्बा स्थित काली माता मंदिर पर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा*
*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*
अजीतमल औरैया। अजीतमल कस्बा राजीव नगर काली माता मंदिर पर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।कथा वाचक आचार्य पं. श्री साकेत बिहारी दीक्षित(साहित्याचार्य) पक्का बाग, इटावा के मुखार विंदु से श्रोता कथा का श्रवण करेंगे। आज श्री गणेश पूजन के साथ कलश यात्रा निकाल कर कथा का प्रारंभ किया गया। कथा में परीक्षित विमल किशोर बाजपेयी पूर्व प्रवक्ता ज०इ०का० अजीतमल है
कथा का समय दोपहर 2:00 से सायं 6:00 बजे है। कथा के आयोजक अनुज बाजपेयी,अनुराग बाजपेयी,नीरज बाजपेयी, विनीत बाजपेई, विनोद बाजपेयी,प्रमोद बाजपेई, आशीष, कन्हैया, सानू, उत्कर्ष,वैभव, ध्रुव, सोम, नभ एवं समस्त बाजपेयी परिवार है। कथा में व्यस्थापक समस्त नगर वासी,भक्तगण एवं मित्रगण आदि लोग हैं।