ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज ने पुलिस ट्रेनिंग को लेकर रिक्रूट आरक्षियों की व्यवस्थाओं के संबंध में गोष्ठी कर जायजा लियापुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज अजय कुमार मिश्र के जनपद आगमन पर महानिरीक्षक का स्वागत किया गया एवं गार्द द्वारा सलामी दी गयी, साथ ही आगामी पुलिस ट्रेनिंग को लेकर रिक्रूट आरक्षियों की व्यवस्थाओं के संबंध में गोष्ठी कर जायजा लिया गया-*
सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज, अजय कुमार मिश्र का जनपद प्रतापगढ़ में आगमन हुआ। उनके आगमन पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉ० अनिल कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर गार्द ऑफ ऑनर (सलामी) प्रदान की गई ।*
*महानिरीक्षक द्वारा आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की गई । उन्होंने बैरकों की स्थिति, मेस व्यवस्था, नवनिर्माण कार्यों, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, विद्युत एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।*
* जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में कानून व्यवस्था, आगामी त्योहारों की तैयारी, पुलिस जन-सम्पर्क, अपराध नियंत्रण एवं प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।*
*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) संजय राय, अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पुलिस जवान उपस्थित रहे ।*