Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चंडीगढ़: फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, तीन जख्मी, मिसाइल अटैक, आर्मी कैंप पर भी हमला, ड्रोन नष्ट

 फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, तीन जख्मी, मिसाइल अटैक, आर्मी कैंप पर भी हमला, ड्रोन नष्ट


करमजीत परवाना, चंडीगढ़।

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले की आशंका के चलते पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट किया गया है। पठानकोट में सायरन बज रहे हैं। फिरोजपुर में ड्रोन हमले की आवाज के साथ पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शुक्रवार को पाकिस्तान ने पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन मिसाइलों से हमला किया। कई हमलों को एंटी डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया गया। फिरोजपुर में ड्रोन से कई धमाके हुए। फिरोजपुर के खाईफेमिकी में ड्रोन हमले से एक घर पूरी तरह तबाह हो गया। परिवार के लोग बाहर होने के कारण बचाव हो गया। हालांकि, तीन लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर में तीन मिसाइलें ध्वस्त की गई हैं।


फिरोजपुर के गांव खाई फेमिकी में पाकिस्तानी ड्रोन हमले से एक घर इसकी चपेट में आया है। घर पर एक साथ दो ड्रोन हमले हुए हैं। हमले में लखविंदर सिंह समेत तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी है। वहीं घर में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के दौरान घर की लाइट जल रही थी। घायलों को इलाज के लिए फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की पहचान लखविंदर सिंह, सुखविंदर कौर व मोनू के तौर पर हुई है।


वहीं, अमृतसर के छेहरटा इलाके में ड्रोन गिराने की सूचना है। हालांकि, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। करतारपुर काॅरिडोर के पास और होशियारपुर में आर्मी कैंप के पास भी ब्लास्ट हुआ। गुरदासपुर में भी ड्रोन मिसाइल से हमला किया गया। पठानकोट एयरबेस के पास भी रात को सायरन बजते रहे। इसके अलावा फाजिल्का में भी धमाकों की सूचना है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


इसके अलावा बॉर्डर एरिया पठानकोट में भी सायरन बज रहे हैं। पठानकोट में भी एक ब्लेक बाद एक धमाकों की तेज आवाज गूंजती रही है और पूरे जिले में ब्लैक आउट है। वहीं रात नौ बजे के बाद अमृतसर में भी ड्रोन अटैक हुआ है। एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन हमला हुआ है। हालांकि एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन हमलों को हवा में ही मार गिराया है। अमृतसर के बाद गुरदासपुर और होशियारपुर में भी ड्रोन हमला हुआ है।


ड्रोन हमलों का खतरा देखते हुए फिरोजुपर और पठानकोट के अलावा जलालाबाद, होशियारपुर, गुरदासपुर, बटाला, फरीदकोट में भी ब्लैकआउट है। वहीं अभी तक जालंधर, तरनतारन और लुधियाना में स्थिति सामान्य है। वहीं, फरीदकोट में प्रशासन की हिदायत पर रात 8 बजे ही बाजार बंद हो गए और स्ट्रीट लाइट इत्यादि बंद होने की वजह से चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ है। रात 9.30 के बाद फरीदकोट में भी ब्लैक आउट किया गया है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe