एक अपील से उमड़ गया सैलाब, चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस में भर्ती के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़। भारत व पाकिस्तान में युद्ध की परिस्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने शनिवार शहर के लोगों को सिविल डिफेंस में भर्ती के लिए वॉलंटियर्स जॉइनिंग और ट्रेनिंग का अहवाहन किया था। जिसके चलते शनिवार सुबह ही चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में वॉलंटियर्स जॉइनिंग और ट्रेनिंग के लिए में हज़ारो की संख्या में चंडीगढ़ के युवा और युवतियां पहुंचे। टैगोर थिएटर की क्षमता लगभग 500 से 1000 लोगों की है, लेकिन आज की भीड़ इससे कहीं अधिक थी। हालात ऐसे बन गए कि थिएटर परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं बची।सूत्रों के मुताबिक, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, जिससे व्यवस्था बनाए रखी जा सके।